यूं अज्ञात युवक के शव बरामदगी से सनसनी

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के मुरदलीचक गांव जाने वाले विष्पतिया मोड़ पुल के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव आज सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने बरामद किया।
सड़क के नीचे अज्ञात युवक का शव बरामद होने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। चंडी अंचल निरीक्षक दुर्गेश सिंह, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, चंडी थाना के दरोगा तेजनारायण राय एवं सअनि संजय राय सस्त्र बल के साथ घटनस्थल पर पहुंचकर मृतक युवक का शव को कब्जा में लेकर शव की पहचान करवाने का प्रयास किया।
लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया।
कहते हैं कि सोमवार के सुबह मुरदलीचक गांव जाने वाले विष्पतिया मोड़ पुल के समीप सड़क किनारे गांव के ग्रामीणों ने एक युवक का शव फेंका हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरामद युवक का शरीर पूरी तरह गल चुका था। ऐसा लग रहा था कि युवक की हत्या कहीं दूसरे जगह करके शव को यहां ठिकाना लगाया गया। शिनाख्त छुपाने की मंशा से शव के उपर तेजाब डाल उसे जलाने की भी चर्चा है।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की हत्या कहीं अन्यत्र कर उसका शव यहां फेका गया प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।