अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      अब बिहार शरीफ वासियों को मच्छरों से बचाएगी गंबुजिया!

      फिलहाल यहां गंबुजिया मछली की पहली खेप मोहनपुर स्थित मत्स्यजीवी संघ से मंगवाई गई। जिसे शहर के 28 तालाबों में छोड़ा गया है………..”

      gambujia fish 1नालंदा दर्पण डेस्क। खबर है कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर मच्छरों से निजात पाने के लिए बिहार शरीफ नगर निगम द्वारा 28 तालाबों में 50 हजार गंबूसिया मछली छोड़ी गयी है।

      हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में की गयी कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। करीब 100 मरीज चिन्हित किये जा चुके हैं। निजी क्लिनिकों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या मिला दिया जाये तो संख्या 200 से ज्यादा हो जायेगी। 

      बकौल नगर आयुक्त सौरव जोरवाल, शहर में मच्छर का प्रकोप बहुत ज्यादा है। अगर मच्छर पर काबे पाने में यह मछली सहायक सिद्ध होती है तो शहरवासियों को काफी निजात मिलेगी। नगर निगम से 1 लाख मछली की डिमांड की गई है। जिसमें 50 हजार उपलब्ध करा दिया गया है। अभी 27 तालाबों में थोड़ी-थोड़ी डाली गयी है। शेष 50 हजार को भी इन्हीं तालाबों में छोड़ा जाएगा।

      फिलहाल गबुंजिया मछली को इन तालाबों में डाले जाने की सूचना मिली है……

      * बाबा मणिराम तालाब

      * बिहार क्लब

      * इमादपुर तालाब

      * शिवपुरी तालाब

      * हौज बबर तालाब

      * महलपर स्थित तालाब

      * मखदुमपुर तालाब, बड़ीदरगाह

      * हरलौदिया तालाब

      * झींगनगर पुलिया तालाब

      * अलीनगर का तालाब

      * मीरगंज तालाब

      * दरगाह तालाब

      * पक्की तालाब

      * पीर साहब के बगल का तालाब

      * बैंक कॉलनी स्थित तालाब

      * मंगलास्थान स्थित तालाब

      * झींगनगर में वंशीलाल के घर के पीछे का तालाब

      * बड़ी मस्जिद के पीछे का तालाब

      * आदर्श उच्च विद्यालय के पास तालाब

      * लालो पोखर

      * रेलवे स्टेशन स्थित तालाब

      * बड़ी दरगाह स्थित लाला पोखर

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!