Home इसलामपुर रेल ब्रिज के नाम पर करोड़ों खर्च, फिर भी आवागमन में हो...

रेल ब्रिज के नाम पर करोड़ों खर्च, फिर भी आवागमन में हो रही परेशानी

0

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। सरकारी योजनाएं जनता के कल्याण के लिए होती है, लेकिन जब यही परेशानी का सबब बन जाए, उनके लिए जी का जंजाल बनता चल जाए जिससे जनता को रत्ती भर भी लाभ न पहुंचे तो फिर कैसी जन कल्याण कारी योजना।

कुछ ऐसा ही नजारा इस्लामपुर प्रखण्ड के खुदागंज सिलाव जाने वाली मुख्य मार्ग बरदाहा रेलवे लाइन के पास दिख रहा है। यहाँ आवागमन के लिए करोड़ों खर्च कर  नीचे से पुल बनाया गया है।

NALANDA NEWSदुख की बात है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद आवागमन ठप है आम पब्लिक ना पैदल जा सकता है ना दो पहिया गाड़ी जा सकता है ना फोर व्हीलर जा सकता है।

कुल मिलाकर आवागमन ठप इसका मुख्य कारण खुदागंज के पास रेलवे खंड बरदाह में जो पुल है रेलवे लाइन के नीचे इसके नीचे पानी का जमाव काफी बढ़ जाने के कारण आवागमन ठप हो जाता है।

जिसके वजह से स्कूली बच्चा आम पब्लिक किसी भी प्रकार का गाड़ी पुल से निकलने में असफल है करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद आवागमन ठप रहता है आए दिन कोई न कोई वाहन फंसा ही रहता है।

ऐसा नहीं है कि इस समस्या को लेकर जनता ने अपने सासंद-विधायक और प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी लिखा। आंदोलन भी किए लेकिन नतीजा सिफर रहा। पिछले कई महीनों से लोग परेशानी में है।

बाबजूद सुशासन की सरकार में सब सुशासनिक नींद से जगे नहीं है। यहाँ तक कि रेलवे भी नींद में है। जनता की शिकायत पर पदाधिकारी रेलवे की जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं। ऐसे में जनता अपनी परेशानी लेकर जाए तो कहाँ?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version