अन्य
    Wednesday, September 11, 2024
    अन्य

      ‘शिक्षालय’ के छात्रों के बीच बांटे गए शिक्षण व खेल-कूद सामग्री

      चंडी (नालंदा दर्पण)। रविवार को चण्डी के लालगंज स्थित साईं कृष इंटरनेशनल स्कूल एवं ब्राईट कैरियर कोंचिंग सेन्टर के द्वारा प्रखंड के ग्राम दयालपुर में चल रहे गरीब एवं सुविधा से वंचित बच्चों हेतु नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र ‘शिक्षालय’ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

      education 1जिसमें उक्त विद्यालय और कोंचिंग से आए शिक्षकों के द्वारा शिक्षालय में पढ रहे बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताई गई तथा शिक्षण एवं खेल सामाग्री वितरण किया गया।

      गौरतलब हो कि साईं कृष इंटरनेशनल स्कूल शिक्षालय के तीन विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है।

      उक्त विद्यालय और कोचिंग संस्थान के निदेशक सुमित रंजन ने आगे भी शिक्षालय को हर संभव मदद करने की बात कही।

      उन्होंने कहा कि “शिक्षालय” के संचालन का सालभर का जो खर्च होगा उसका कुछ भाग वें स्वयं वहन करेंगे ताकि इस तरह के स्कूलों का संचालन होता रहे।

      इस मौके पर शिक्षालय टीम के सदस्य विनायक सुमन, शौर्य शर्मा एवं सुजीत कुमार सहित उक्त विद्यालय और कोचिंग संस्थान के शिक्षकगण एवं वहाँ से आए विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!