चंडी (नालंदा दर्पण)। रविवार को चण्डी के लालगंज स्थित साईं कृष इंटरनेशनल स्कूल एवं ब्राईट कैरियर कोंचिंग सेन्टर के द्वारा प्रखंड के ग्राम दयालपुर में चल रहे गरीब एवं सुविधा से वंचित बच्चों हेतु नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र ‘शिक्षालय’ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें उक्त विद्यालय और कोंचिंग से आए शिक्षकों के द्वारा शिक्षालय में पढ रहे बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताई गई तथा शिक्षण एवं खेल सामाग्री वितरण किया गया।
गौरतलब हो कि साईं कृष इंटरनेशनल स्कूल शिक्षालय के तीन विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है।
उक्त विद्यालय और कोचिंग संस्थान के निदेशक सुमित रंजन ने आगे भी शिक्षालय को हर संभव मदद करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि “शिक्षालय” के संचालन का सालभर का जो खर्च होगा उसका कुछ भाग वें स्वयं वहन करेंगे ताकि इस तरह के स्कूलों का संचालन होता रहे।
इस मौके पर शिक्षालय टीम के सदस्य विनायक सुमन, शौर्य शर्मा एवं सुजीत कुमार सहित उक्त विद्यालय और कोचिंग संस्थान के शिक्षकगण एवं वहाँ से आए विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
-
3000 साल पुरानी सभ्यता-संस्कृति से पोषित करता एक लुप्त नगर ‘रूखाई’
-
प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ
-
पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…
-
राजगीर बबुनी कांड : उपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं
-
राजगीरः पर्यटक की हुई नृशंस हत्या मामले में 3 धराए