Home नालंदा ट्रक-मारुति टक्कर में 2 की दर्दनाक मौत

ट्रक-मारुति टक्कर में 2 की दर्दनाक मौत

0

नालंदा दर्पण। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 30ए पर दनियावा-फतुहां के बीच मल बिगहा गांव के पास ट्रक और मारुति में हुई भीषण टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

दोनों मृतक की पहचान सनी कुमार (30) एवं सुबोध कुमार (35) के रुप में हुई है। नालंदा जिले के नगरनौसा निवासी दोनों मृत युवक नगरनौसा से पटना जा रहे थे कि इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version