अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      शासकीय लापरवाही आ रही सामने, 34 हुई कोरोना पीड़ितों की संख्या

      नालंदा दर्पण डेस्क। जिला में प्रशासन द्वारा बरती गई घोर लापरवाही के परिणाम सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज शुक्रवार को नालंदा जिला में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

      आज जो तीन नए मरीज मिले हैं, उसमें एक अस्थावां का एक 28 साल का युवक है, जोकि एंबुलेंस चालक है। उसकी जांच कोरोना पॉजिटिव आई है।

      खबर है कि आज तीन नए मरीजों में दो महिला बिहारशऱीफ की रहने वाली है। जिसकी उम्र 38 और 55 साल है। दोनों महिलाएं बिहारशरीफ सकुनत की रहने वाली है। इसके साथ ही सकुनत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

      CHANDI NEWS NALANDA 2बिहारशरीफ के तीन मोहल्ले कोरोना के हॉट स्पॉट हैं। जिसमें शेखाना,खासगंज और सकुनत शामिल है। सबसे ज्यादा मरीज सकुनत में है। सकुनत में कोरोना के 21 पॉजिटिव मरीज हैं

      शेखाना मोहल्ले में कोरोना के करीब आधा दर्जन पॉजिटिव मरीज है। जिसमें चार दोस्त हैं जिनमें क्रिकेट खेलने की वजह से संक्रमण फैला था। बताया जा रहा है कि एक युवक दुबई वाले युवक के संपर्क में आया था, जिससे यहां कोरोना का संंक्रमण फैला।

      बिहारशरीफ शहर में कोरोना फैलने का असली वजह खासगंज को ही बताया जा रहा है । कहा जा रहा है कि खासगंज में दुबई से आए युवक ने बिहारशरीफ में लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया। जिसमें युवक के पिता, भाभी, पत्नी और ससुर भी शामिल हैं। साथ ही एक डॉक्टर को भी संक्रमित कर दिया

      नालंदा जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। जिसमें अब तक 3 मरीज ठीक हो कर घर लौट आए हैं। जिसमें खासगंज का वो मरीज भी जिससे बिहारशरीफ में कोरोना का संक्रमण फैला है

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!