अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      मतदाता जागरूकता अभियान के तहत यूं निकली टांगा रैली

      नालंदा दर्पण (नीरज)। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रविवार का दिन समस्त राजगीर के लोगों के लिए यादगार बन गया। क्या बच्चे, क्या बड़े-बुज़ुर्ग सभी विशाल तांगा रैली में शामिल होकर अपने अपने स्तर से वोटरों को जागरूक करने में दिल से जुटे रहे।

      rajgir news 4 rajgir news 3 rajgir news 2 rajgir news 1ज़िले के स्वीप आइकॉन, बीडीओ, बीइओ, सीडीपीओ, सीओ, थानाध्यक्ष  एवं  सभी प्रखंडकर्मियों, तमाम वरीय एवं कनीय अधिकारियों तथा शिक्षकों, छात्र एवं छात्राओं के सहयोग से स्वीप कार्यक्रम के तहत विशाल ताँगा रैली निकली।

      शहर एवं गाँव के आसपास के मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करते हुए ताँगा पर सवार कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग एवं टोले मोहल्ले में घूम- घूम कर गगनभेदी नारे लगाए।

      आगामी 19 मई को वोट देने की अपील की। इस दौरान निशक्त एवं दिव्यांग वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

      बीडीओ राजगीर ने सभी से वोट देने की अपील की. अपने सम्बोधन में आइकॉन एवं बीडीओ ने कहा कि पूरे ज़िले में लोगों को हर तरह से लगातार जागरूक किया जा रहा है।

      चाहे जो भी हो मजबूरी वोट देना बहुत ज़रूरी, पहले मतदान फिर जलपान, अपना फ़र्ज़ निभाएँगे वोट देने जाएँगे जैसे नारे लगा समस्त राजगीर वासियों से वोटिंग की अपील की गई।

      यह रैली प्रखंड कार्यालय से प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में निकला, जो नगर के प्रखंड कार्यालय से निकलकर मेन मार्केट, सब्जी मार्केट, कॉलेज रोड, मखदूम कुंड और सूर्य व ब्रह्म कुण्ड क्षेत्र, थाना रोड, अनुमंडलीय अस्पताल होते जेपी चौक, धर्मशाला रोड, बस स्टैंड पटेल चौक,  जवाहर नवोदय विद्यालय, अनुमंडल  होते  प्रखंड कार्यालय पहुंची।

      ख़ासकर वैसे युवाओं से जो नए वोटर बने हैं और जिन्हें इस बार पहली बार वोट देने का अनुभव  प्राप्त होने वाला है, उनमें ख़ासा उत्साह देखा गया।

      ऐसे नए मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए मानव ने कहा कि युवावर्ग ही सबसे मज़बूत वर्ग है, ये अगर चाह लें तो हर मुश्किल को आसान कर सकते हैं।

      नालंदा में वोट प्रतिशत तभी बढ़ेगा जब युवाओं की फ़ौज मतदान केंद्र तक उत्साह से पहुँचेगा और इवीएम पर बटन दबाएगा।

      युवा वोटर न केवल अपने मत का प्रयोग करें बल्कि अपने गाँव समाज के सभी लोगों का वोट दिलवाएँ।

      इसके अलावा उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे दिव्यांग एवं कमज़ोर भाइयों बहनों का सहारा बने, उन्हें मतदान केंद्र तक पहुँचने में उनकी मदद करें।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!