अन्य
    Thursday, March 28, 2024
    अन्य

      युवाओं को रामदहीन बाबू से सीख लेने की जरुरतः सासंद

      नालंदा दर्पण। हिलसा के कौशिक नगर में जनता दल यूनाइटेड के दिवंगत नेता रामदहिन प्रसाद यादव जी का चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव, हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ,हिलसा के पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह, आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ,हिलसा अनुमंडल के पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश प्रसाद सिंह पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, पत्रकार उपेंद्र प्रसाद, पत्रकार मनीष कुमार ,पत्रकार संतोष कुमार पार्थ के अलावे दर्जनों जदयू राजद भाजपा माले के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

      aaaaइस अवसर पर दिवंगत नेता स्वर्गीय राम दहिन प्रसाद यादव के बड़े पुत्र सौरभ कुमार ने बताया कि पिताजी जदयू के कर्मठ सिपाही थे। जदयू में पिताजी नीतीश कुमार जी के साथ उस समय से थे। जब नीतीश कुमार ने नालंदा नवनिर्माण का गठन किया था, तब से लेकर जब नीतीश कुमार जी लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बने थे एवं जब नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में हरनौत से पहली बार विधायक बने थे, उसके बाद जनता दल, उसके बाद समता पार्टी, उसके बाद जनता दल यू यानी कुल मिलाकर 28 वर्षों तक पिताजी धारा के विपरीत नीतीश कुमार के साथ कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा करते रहे। उनके पिता हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज उठाते रहे।

      इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि समाज को और आज के कार्यकर्ताओं को जो जात पात के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्हें स्वर्गीय रामदहीन यादव से सीखना चाहिए, जिन्होंने धारा के विपरीत रहकर जनता दल यू में एवं नीतीश कुमार के साथ लगभग 28 वर्षों तक ईमानदारी से काम किए।aaa 3

      वहीं हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि उनकी उनसे ज्यादा दिन पुरानी दोस्ती तो नहीं, लेकिन वे विधानसभा चुनाव 2015 में महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में काफी काफी साथ दिया था। उसे वे भुला नहीं सकते।

      हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने कहा कि पार्टी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्व. रामदहिन यादव को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

      हिलसा के पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामदहीन मूलतः एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। इस अवसर पर कई नेता गण मौजूद रहे।aa 3

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!