अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      राजगीर के नई पोखर में ठोस तरल कचड़ा प्रबंधन इकाई का शुभांरभ

      नालंदा दर्पण डेस्क। आज राजगीर प्रखण्ड के नई पोखर पंचायत के वार्ड संख्या 12 ग्राम गाजीपुर में ठोस तरल कचड़ा प्रबंधन इकाई का शुभांरभ जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।

      लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वारा पंचायतो मे ठोस तरल कचडा प्रबंधन इकाई का शुभारम्भ किया जाना है। इस योजना अंतर्गत नालन्दा के तीन पंचायतों का चयन किया गया गया है,जिसमें राजगीर प्रखंड में नई पोखर पंचायत, गिरियक प्रखंड के रैतर पंचायत, चण्डी प्रखंड के सरथा पंचायत है।NAI POKHAR RAJGIR 1

      नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत इकाई का शुभांरभ आज नई पोखर पंचायत में किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कचड़े का सही निबटान कर कई बीमारियों से बचने की बात ग्रामीणों को बताई।

      पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने जिला पदाधिकारी के समक्ष यह बचन दिया कि अगली बार जब कभी कार्यक्रम इस पंचायत में होगा तो वह कार्यक्रम कचड़ा मुक्त नई पोखर पंचायत में होगा। पंचायत के मुखिया ने गुजरात भ्रमण के दौरान वहां की साफ सफाई का जिक्र किया और उसका अनुकरण अपने पंचायत मे करने की बात की।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, अनुमडंल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला समन्वयक राजीव रंजन, जिला सलाहकार श्रीमति किरण कुरेथिया, प्ररवंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा वर्मा, प्रखण्ड समन्वयक विधा भूषण, पूर्व जिला परिषद् सदस्य अनीता गहलौत, वार्ड सदस्य, स्वच्छता मित्र, पर्यवेक्षक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!