अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      रात्रि पुलिस गश्ती के दौरान धराए प्रेमी-प्रेमिका की थानाध्यक्ष की देखरेख में हुई यूं मदिर में शादी

      “अंततः शादी की रश्म थाना के बगल स्थित सूर्यमंदिर पर बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के देख रेख में सम्पन्न कराया गया…”

      नालंदा दर्पण (रंजीत)। शनिवार को पुलिस ने बीते रात बेन बाजार में एक युवक और युवती  को  शंका के आधार पर धर दबोचा। यह घटना तब हुई, जब युवक व युवती मोटरसाइकिल पर सवार होकर आधी रात को बेन बाजार के रास्ते शादी करने की नीयत से भाग रहे थे।

      इस बीच गस्ती दल के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो दोनों भागने का प्रयास किया। पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा और दोनों युगल जोड़ी को पीछा करना शुरू किया  कुछ दूरी पर ही दोनों को धर दबोचा गया।ben ps

      बेन थाना प्रभारी पिंकी प्रसाद की मानें तो दोनों बालिग हैं परिवार वालों को फैसला करना है कि वह क्या करेंगे पुलिस दोनों परिवार को हर संभव मदद करने को तैयार है।

      अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बेन थाना के धरनी धाम गांव निवासी अमरिंदर प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार को माड़ी गांव की एक लड़की से पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

      बिट्टू के एक परिजन के घर रात में अंगूठी की रस्म थी, जिसमें पकड़ी गयी लड़की भी आई हुई थी।

      समारोह समाप्त होने के बाद बिट्टू अपनी प्रेमिका को छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से उसके गांव माड़ी जा रहा था।

      इस बीच रास्ते में पुलिस की गस्ती दल ने युवक-युवती को देख रोकना चाहा तो तेज गति से मोटरसाइकिल भगाना शुरू कर दिया।

      पुलिस की दूसरी पार्टी ने मोटरसाइकिल का पीछा कर दोनों को पकड़ कर थाने ले आई और युवक -युवती के परिजनों को सूचना दी।

      दोनों के परिजनों ने थाना पहुँच कर शादी करने के लिए बातचीत शुरू किए हुए थे। अंततः शादी की रश्म थाना के बगल स्थित सूर्यमंदिर पर थानाध्ययक्ष पिंकी प्रसाद की देख रेख में सम्पन्न कराया गया।  इस वैवाहिक रश्म के मौके पर कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!