अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      हिलसा में चोरी-लूट के बढ़ते वारदात से दहशत में लोग

      नालंदा दर्पण (चुन्नु चंद्रवंशी)। इन दिनों हिलसा क्षेत्र में चोरी व लूट की बढ़ते वारदात  से लोग काफी दहशत में हैं। बदमाश इतने बेखौफ हो चले हैं कि उनमें कानून का कोई डर-भय नही नहीं दिख रहा है।

      बीते गुरुवार को हिलसा में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े ढाई लाख की हुई लूट का पुलिस पर्दाफाश कर पाती कि देर रात रात चोरों ने हिलसा शहर के विभिन्न मुहल्लों में जमकर आतंक मचाया है5 2

      सूर्य मंदिर तालाब के पास स्थित एक मकान में किराएदार के घर में चोरों ने संपति पर झाड़ू मार दिया।

      सूचना है कि किरायेदार जितेंद्र कुमार अपने पत्नी को अपरेंटिस का ऑपरेशन कराने के लिये निजी अस्पताल में गए हुए थे कि इधर मौका पाकर चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखे दस हजार रुपया नगद समेत डेढ़ लाख के सामान लेकर फरार हो गए।

      श्री कुमार जब ऑपरेशन के बाद सुबह आये तो कमरे में बिखरे पड़े सामान देखकर दंग रह गए।

      इसी तरह शहर के देवनगर मुहल्ला स्थित इंद्रजीत चक्रवर्ती अधिवक्ता के घर में भी बीती रात चोर घुस गया, लेकिन जाग होने के कारण चोरों को दाल नहीं गल सकी और खाली हाथ बापस लौटना पड़ा।

      घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हाथ पांव मारने में जुट गई है। इधर हिलसा बाजार में लूट व चोरी की घटना से लोगों में दहशत के साथ आक्रोश पनप रहा है और पुलिस-प्रशासन पर तरह-तरह की सबाल खड़ा कर रहे हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!