नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। विद्युत चोरी रोकने को लेकर नगरनौसा विद्युत जेई संजय चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापामारी प्रखंड के अलग-अलग गांव में किया गया इस दौरान बिजली चोरी करते छह लोग पकड़े गए।
इस मामले में जेई ने पकड़ाए गए छह लोगों पर जुर्माना के साथ नगरनौसा व चंडी थाना में केस दर्ज कराया है।
विधुत आपूर्ति प्रशाखा नगरनौसा के अभियंता संजय चौधरी ने बताया कि राजकिशोर सिंह तकनीशियन ग्रेड 2 विधुत आपूर्ति प्रशाखा नगरनौसा, मानव बल मंटू कुमार, सुजीत कुमार, बिपिन कुमार के नेतृत्व में छापामारी सह निरीक्षण दल का गठन किया गया।
सबसे पहले नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में छापामारी किया गया, जहाँ मनोज कुमार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिनपर 8313 रुपया का जुर्माना लगाते हुए नगरनौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
इसी तरह दूसरा नगरनौसा थाना क्षेत्र के सुलेमानचक गांव में छापामारी किया गया, जहाँ अनवर हसन को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जिनपर 15321 रुपया का जुर्माना लगाते हुए नगरनौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
तीसरा नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के गिलानीचक गांव में छापामारी किया गया, जहाँ गांव निवासी विजय प्रसाद को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिनपर 10487 रुपया का जुर्माना लगाया गया।
चौथा गिलानीचक गांव निवासी मंजू देवी को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनपर 12518 रुपया का जुर्माना लगाया गया।
पांचवा गांव गिलानीचक गांव निवासी संजय कुमार को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनपर 11978 रुपया का जुर्माना लगाते हुए चंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
छठा केसौरा गांव में छापामारी किया गया, जहाँ प्रेम जमादार को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनपर 13611 रुपया का जुर्माना लगाते हुए चंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
विधुत आपूर्ति प्रशाखा नगरनौसा के अभियंता संजय चौधरी ने बताया कि बिजली की चोरी करने वाले कदापी बख्शे नहीं जाएंगे। छापेमारी का यह अभियान जारी रहेगा। जिनके पास भी बिल बकाया है। वह बिल जमा करें अन्यथा उनकी बिजली काट दी जाएगी।
- अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 लोग गंभीर
- थरथरी थाना की इनोवा को ट्रक ने ठोका, महिला आरोपी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी
- ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने विभागीय कार्यों के समीक्षा बाद दिए कई अहम निर्देश
- एससी एसटी अधिनियम के लाभुकों को मिला 1.35 करोड़ रुपये अनुदान की राशि
- शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना से तंग बिहार शरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा