अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      एक विक्षिप्त युवक ने 1.33 लाख वोल्टेज पोल पर चढ़ कर की यूं बड़ी नौटंकी

      31 मार्च, बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र के सरमेरा में एक विक्षिप्त युवक की बड़ी नौटंकी देखने को मिली।

      सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद के समीप एक मानसिक रूप से अज्ञात विक्षिप्त युवक 1.33 लाख हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़कर खुद अपने आप को बेसहारा बता रहा था।

      उसका कहना था कि उसका कोई मां बाप नहीं है और वह अब इस बिजली के खंभे पर ही रहेगा।

      इसकी सूचना मिलते ही बिहारशरीफ सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी हंगामा स्थल पर पहुंचे और एक टीम बनाकर बड़ी मशक्कत के बाद पोल से नीचे उतारने में सफल हुए।A deranged young man climbed over 1.33 lakh voltage pole and made a big gimmick like this 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!