नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगरनौसा मध्य विद्यालय के पास एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर सड़क पार करने के दौरान पिकपभान के चपेट में आने से छह बर्षीय एक बच्चा की मौत हो गया। मृतक की पहचान नगरनौसा गांव के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी सुधीर चौधरी के पुत्र ऋषव कुमार के रूप में किया गया।
इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लाकर मध्य विद्यालय के पास एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर रख जाम कर दिया। इधर सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही नगरनौसा सीओ अरुण कुमार जाम स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। उनके द्वारा
सरकारी स्तर पर मिलने वाले सभी लाभ दिलाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण व परिजन माने और सड़क जाम खत्म किये। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।
तत्काल सीओ ने परिवारिक लाभ के तहत बिस हजार नगद एवं कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार नगद राशि दिया। इधर करीब दो घंटा से अधिक सड़क जाम होने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। एनएच 431 पर यात्रा कर रहे हैं लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
इधर थानाध्यक्ष नारद मुनि शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया।
- नालंदा में इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान, चंडी के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम, लोगों के बीच कौतूहल
- अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या
- लहेरी थाना क्षेत्र में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस