
नालंदा दर्पण डेस्क। ACS KK Pathak Big News: बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी केके पाठक के साथ माया मिली न राम वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। एक तरफ जहां उनकी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की सेटिंग नहीं हो पा रही है, वहीं सीएम नीतीश कुमार भी कोई भाव देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।
बतौर शिक्षा विभाग मुख्य अपर सचिव, उल्लेखनीय कार्य करने वाले केके पाठक फिलहाल लंबे अरसे से छुट्टी पर चल रहे हैं। बिहार सरकार ने उनकी पोस्टिंग राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के पद पर की है। पर अभी तक उन्होंने अपने पद पर योगदान नहीं दिया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वे अगले तीन-चार दिनों में इस पद पर योगदान दे सकते हैं।
फिलहाल राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के अतिरिक्त प्रभार के रूप में विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद काम देख रहे हैं। पिछले दिनों राज्य सरकार ने केके पाठक का तबादला शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर किया था, लेकिन केके पाठक ने वहां पदभार ग्रहण नहीं किया। इसके बाद राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव के रूप में उनकी पोस्टिंग की अधिसूचना रद्द कर दी थी।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता