Home नालंदा ACS KK Pathak Big News: केके पाठक को न माया मिली न...

ACS KK Pathak Big News: केके पाठक को न माया मिली न राम, अब संभालेंगे कुर्सी

0
ACS KK Pathak Big News: KK Pathak neither got Maya nor Ram, will take over the chair of Revenue Board Chairman

नालंदा दर्पण डेस्क। ACS KK Pathak Big News: बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी केके पाठक के साथ माया मिली न राम वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। एक तरफ जहां उनकी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की सेटिंग नहीं हो पा रही है, वहीं सीएम नीतीश कुमार भी कोई भाव देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।

बतौर शिक्षा विभाग मुख्य अपर सचिव, उल्लेखनीय कार्य करने वाले केके पाठक फिलहाल लंबे अरसे से छुट्टी पर चल रहे हैं। बिहार सरकार ने उनकी पोस्टिंग राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के पद पर की है। पर अभी तक उन्होंने अपने पद पर योगदान नहीं दिया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वे अगले तीन-चार दिनों में इस पद पर योगदान दे सकते हैं।

फिलहाल राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के अतिरिक्त प्रभार के रूप में विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद काम देख रहे हैं। पिछले दिनों राज्य सरकार ने केके पाठक का तबादला शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर किया था, लेकिन केके पाठक ने वहां पदभार ग्रहण नहीं किया। इसके बाद राजस्व विभाग में अपर मुख्य सचिव के रूप में उनकी पोस्टिंग की अधिसूचना रद्द कर दी थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version