अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      ट्रक की चपेट से अधेड की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सङक जाम!

      नगरनौसा (……)। नगरनौसा थाना परिसर के समीप आज सुबह ट्रक की चपेट से एक अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की माँग को लेकर सङक जाम कर दिया।

      After the death of Adad due to the grip of the truck there was a huge demand for compensation 2बताया जाता है कि आज अहले सुबह नगरनौसा थाना परिसर के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसकी पहचान नगरनौसा भरावपर मोहल्ला निवासी 54 वर्षीय राजनंदन राय के रूप मे हुई।  जिन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा मे भर्ती कराया गया। जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए  पटना रेफर कर दिया गया। वहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

      इसके बाद मृतक के परिजनों ने सङक जाम कर मुआवजे की माँग पर डट गए। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस जाम हटाने की हर संभव प्रयास करते दिखे, पर परिजन मुआवजे की माँग पर डटे रहे।

      इसके करीब एक घंटा बाद  नगरनौसा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार व और अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद जामस्थल पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार का चेक देकर जाम को हटवाया।

      वहीं मौके पर मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद ने भी कवीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रूपए परिजनो को देते दिखे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!