नगरनौसा (……)। नगरनौसा थाना परिसर के समीप आज सुबह ट्रक की चपेट से एक अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की माँग को लेकर सङक जाम कर दिया।
बताया जाता है कि आज अहले सुबह नगरनौसा थाना परिसर के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसकी पहचान नगरनौसा भरावपर मोहल्ला निवासी 54 वर्षीय राजनंदन राय के रूप मे हुई। जिन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा मे भर्ती कराया गया। जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद मृतक के परिजनों ने सङक जाम कर मुआवजे की माँग पर डट गए। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस जाम हटाने की हर संभव प्रयास करते दिखे, पर परिजन मुआवजे की माँग पर डटे रहे।
इसके करीब एक घंटा बाद नगरनौसा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार व और अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद जामस्थल पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार का चेक देकर जाम को हटवाया।