अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      कोविड-19 पॉजेटिव महिला की मौत के बाद इसलामपुर में दहशत, पॉजेटिव पुत्र भी पटना में ईलाजरत

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर पंचायत के मलिकसराय मुहल्ला में एक 75 वर्षीय महिला की मौत संदिग्ध हालत में गुरुवार को हो गयी है। कोरोना से मौत होने का चर्चा हो रही है। आस पास में हड़कंप मची है।

      After the death of Kovid 19 positive woman there is an atmosphere of fear in Islampur positive son is also being treated in Patna 2लोग शव उठाने को तैयार नहीं थे कि कैसे शव अंतिम संस्कार किया जाय। लोगो के बीच ओहफोह की स्थिति वनी थी। इसी मुहल्ला के समाजसेवी विध्या पासवान ने साहस का परिचय देते हुए पहल करना शुरु कर दिया।

      श्री पासवान ने बताया कि मृतक के बेटा सुभाष प्रसाद कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। जिसका पटना मे इलाज चल रहा है। पुतोह और पोता भी पटना में ही है। घर पर एक पोती है, जो दादी का देख रेख करती थी। जब उसकी दादी सावित्री देवी का तबीयत खराव हुई तो स्थानीय चिकित्सा केंद्र में सूचना दी गई।

      इसके उपरांत एक महिला स्वास्थ्यकर्मी आकर सावित्री देवी का कोरोना जांच किया तो जांचोपरांत कोरोना पॉजेटीव पाया गया। इसकी सूचना देने पर सरकारी चिकित्सकों द्वारा किसी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण करीब एक घंटा के पश्चात इस महिला की मौत हो गयी।

      इसके बाद काफी प्रयास से पीपीकीट अस्पताल से दो तथा थाना से दो और पटना से दो पीपी कीट मंगवाया गया। पटना से मृतक का पोता बिटू आया। तब जाकर नगर पंचायत कर्मी के सहयोग से पलास्टिक का पीपीकीट पहनकर लोगो के द्वारा मृत महिला का अंतिम संस्कार किया गया है। आस-पास में सेनेटाइज करवाया गया है।

      इधर इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डा. बालमिकी प्रसाद ने अनभिज्ञता जताते हुए कोरोना से मौत होने की पुष्टि नहीं किया है। जबकि इस मुहल्ला में महिला की मौत के बाद कोरोना को लेकर हड़कंप मची हुई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!