Home अपराध चंडी के नरसंडा में बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर शव को नहर...

चंडी के नरसंडा में बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर शव को नहर में फेंका

0
An elderly man was brutally murdered in Narsanda, Chandi and his body was thrown into the canal
An elderly man was brutally murdered in Narsanda, Chandi and his body was thrown into the canal

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग विनोद सिंह की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर नहर में बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों के अनुसार बुधवार शाम करीब 6 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विनोद सिंह को घर से बुलाया था। इसके बाद से वे लापता थे। देर रात तक खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह ग्रामीण जब खेतों में काम के लिए जा रहे थे, तब नहर में उनका शव देखा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।

परिजनों का कहना है कि विनोद सिंह सूद पर पैसे का लेनदेन करते थे। उन्हें शक है कि इसी कारण किसी ने साजिश के तहत फोन कर उन्हें बुलाया और उनकी हत्या कर दी। शव पर गले में काले निशान और प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त होने के गंभीर संकेत मिले हैं। उनका मोबाइल फोन भी गायब है। जिससे पुलिस को लगता है कि हत्यारे ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है।

इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है। उनका कहना है कि गांव में ऐसी वारदात पहले कभी नहीं हुई। पुलिस से मांग की गई है कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version