बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के नूरसराय थानान्तर्गत युवक की पीट-रीट कर हुई हत्या से आक्रोशित लोगों ने पटना-बिहारशरीफ मार्ग जाम कर हंगामा किए जाने की खबर है।
खबरों के मुताबिक युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने नूरसराय टैंपो स्टैंड के पास शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया और आगजनी कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।
सड़क पर जामा और हंगामा की खबर मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद परिजन नहीं माने। जिसके बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया
प्रदर्शन की वजह से करीब 2 घंटे तक बिहारशरीफ-पटना रोड जाम रहा। परिजनों का कहना है कि निरंजन की बेरहमी से हत्या की गई है। वे जल्द से जल्द सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।
उल्लेखनीय है कि कल जलालपुर गांव निवासी जितेंद्र तांती का पुत्र निरंजन को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला था। निरंजन ने मां की इलाज के लिए सूद पर पैसे मांगने गया था। लेकिन बदमाशों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई । निरंजन जलालपुर गांव के जितेंद्र तांती का बेटा था।
- माँ के ईलाज के लिए सूद पर पैसा लाने गांव गए युवक की थाना के पास पीट-पीटकर हत्या
- 5 थानों की पुलिस टीम ने धान लदे 2 वाहन समेत 4 चोर को पकड़ा, 1 चोर की भागने के दौरान मौत
- प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के पास मिले 1200 साल पुरानी मूर्तियां
- सट्टेबाजी ने ली युवक की जान, 20 लाख में 19 लाख लौटाया, फिर भी हत्या कर पेड़ से टांगा शव
- बिना सूचना बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर भाकपा माले का रोषपूर्ण प्रदर्शन