Home चुनाव नालंदा के इस बूथ पर सिर्फ पोलिंग एजेंट ने डाले 3 वोट,...

नालंदा के इस बूथ पर सिर्फ पोलिंग एजेंट ने डाले 3 वोट, जानें मामला

0

बेन (नालंदा दर्पण)। नालंदा लोकसभा चुनाव-2024 में एक ओर जहां मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया, वहीं बेन प्रखंड अंतर्गत खैरा पंचायत गांव के मतदान केन्द्र संख्या-226 पर सुबह से हीं मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार करते हुए प्रशासन और नेताओं के प्रति नाराजगी प्रकट की।

ग्रामीणों का कहना था है कि खैरा आदर्श गांव व पंचायत के नाम से जाना जाता है। 4 हजार की आबादी वाले इस गांव में तीन वार्ड है। फिर भी इस गांव में पंचायत सरकार भवन न बनाकर बगल के एक टोले वाले गांव में बनाया जा रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में एक महीने पूर्व प्रखंड से लेकर जिले के पदाधिकारियों को सूचना दी गई थी। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों को यह निर्णय लेना पड़ा।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विरोध करने पर प्रशासन की ओर से दर्जनों ग्रामीणों पर 107 की कार्रवाई एवं कई ग्रामीणों को दूसरे थाने में ले जाकर बैठाया गया, जो प्रशासन की यह मनमानी को दर्शाता है। हालांकि अन्तिम समय में बूथ पर बैठे एक पोलिंग एजेंट ने अपने परिवार के तीन मत दे दिया।

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version