Home नालंदा प्रखंड समन्वयक का ऑडियो वायरलः  डीडीसी तक खाता है शौचालय का हिस्सा...

प्रखंड समन्वयक का ऑडियो वायरलः  डीडीसी तक खाता है शौचालय का हिस्सा !

0

करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। समूचे करायपरसुराय क्षेत्र में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन में किस तरह के भ्रष्ट खेल हो रहे हैं, इसकी पोल खोलती एक ताजातरीन ऑडियो वायरल हो रही है।  

बताया जाता है कि यह वायरल ऑडियो करायपरसुराय प्रखण्ड के महिला समन्वयक प्रियदर्शी और शौचालय निर्माण करने वाले ठेकेदार विपुल कुमार के बीच हुई बातचीत की है।

सामुदायिक शौचालय का निर्माण करायपरसुराय प्रखंड के मकरौता पंचायत के मुसाढ़ी गांव में होना है। उसी को लेकर प्रखण्ड समन्वयक कथित ठेकेदार के साथ मोबाइल पर बातचीत की। जिसमें कार्य की गुणवत्ता से अधिक हिस्सेदारी तय हो रही है।

इस बातचीत में जहाँ महिला समन्वयक विकास योजनाओं की लूट के खेल में डीडीसी को लपेटती नजर आती है, वहीं ठेकेदार भी पूरे सिस्टम को नंगा करने से नहीं हिचक रहा।

नीचे सुनिए, विकास योजनाओं की पोल खोलती वह वायरल ऑडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xFjkZa7lrs0[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version