राजगीर (नालंदा दर्पण)। आज रविवार को राजगीर गौ रक्षणी के निकट श्री अमिरक राजवंशी की अध्यक्षता में राज मजदूर कामगार यूनियन की एक बैठक हुई।
इस बैठक में सर्वसम्मति से श्री बलदेव चौधरी अध्यक्ष, श्री सुवेन्द्र राजवंशी सचिव, श्री सुरेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष, श्री परमेश्वर चौधरी उप अध्यक्ष, श्री राम जनम पण्डित सह सचिव, श्री उमराव प्रसाद निर्मल चुनाव संरक्षक चुने गए।
वहीं, श्री नरेश पण्डित, विरेन्द्र राजवंशी, रामप्रवेश केवट, राज वल्लभ पासवान, गुहु पण्डित, मुरारी कुमार, सीया शरण प्रसाद कार्यकारणी सदस्य बनाए गए।
इस बैठक में काम करवाकर मजदूरी नहीं देने या टहलाने वाले मकान मालिकों पर संगठन श्रम विभाग द्वारा कार्रवाई करवाएगा।