अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      बेनः सौरे गांव में मुर्गी को पानी देने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

      बिहारशरीफ (संजय कुमार)। बेन प्रखंड के सौरे गांव में आज सुबह 15 वर्षीय युवक की मौत करंट लगने से हो गई, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बेन प्रखंड के सौरे गांव में स्वर्गीय बाल्मीकि प्रसाद के छोटे पुत्र विकास कुमार ,जिसकी उम्र 15 साल बतायी जाती है, रोज की तरह वह आज भी  अपने मुर्गी फार्म में मुर्गी को पानी देने गया था।

      तभी करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि दो भाइयों में वह छोटा था,बड़ा भाई 21 वर्ष के हैं। मृतक के पिता कि बहुत पहले ही मृत्यु हो गई थी।

      बेन जिला परिषद चंद्रकला कुमारी के पति अनिल कुमार पटेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

      श्री पटेल ने जिला पदाधिकारी व बेन अंचलाधिकारी से मृतक के परिजनों को तत्काल सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है।

      उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों पर पिता का साया बहुत पहले ही उठ गया था। किसी प्रकार दोनों भाई परिवार चला रहे थे। एक भाई के करंट से मृत्यु हो जाने से परिवार के समक्ष जीवन यापन के लिए गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!