अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      बेन क्वांरटाईन सेंटर में खाना मांगने पर मिलती है जेल भेजने की धमकी

      बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड के 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें बाहर से आए व्यक्तियों को कोरोना वायरस ऐसा महामारी से बचाव के लिए जांच प्रक्रिया कर सेंटर में रखा जा रहा है, लेकिन बाहर से जो छात्र एवं युवक मजदूर आए हुए हैं।

      उन्होंने दुखा सुनाते हुए फफक फफक कर रो पड़े और उन्होंने कहा कि सुबह में सिर्फ भूंजा  दिया जाता है। उसके बाद 12:00 बजे खाना जिसमें सिर्फ आलू की सब्जी देकर कोरम को पूरा किया जाता है।

      खेदू बीघा के विक्कू कुमार बड़ी आट के रोहित कुमार कुतलूपुर के राहुल छकौड़ी बीघा चंदन, साहिल बारा, राधेश्याम बालचंद बिगहा राजन बेनिया बिगहा ने बताया कि वे लोग को लाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर के बदले यातना गृह में रखा गया है, जो एक कैद के समान है।

      यहां खाने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसको लेकर हम लोग सेंटर के प्रभारी को जब कहा तो उन्होंने कहा कि ज्यादा बोलोगे तो जेल में डाल दूंगा। इस बात को लेकर डर से हम लोग मुंह खोलना नहीं चाहते, क्योंकि हम लोग डरे सहमे हैं और आगे फिर किसी तरह का समस्या आ जाए।

       सभी पीड़ितों ने इस स्थानीय संवाददाता को अपनी दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि किसी तरह उसकी पीड़ा से जिला अधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को अवगत करा दें।

      ben corona 2

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!