इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के खुदागंज हाई स्कूल की छात्रा अफसाना खातून ने बीते कल घोषित मैट्रिक की परीक्षाफल में 477 अंक प्राप्त कर अंडर टॉप-10 में 08वीं रैंक लाकर एक नजीर पेश की है।
अफसाना के पिता दर्जी का काम करते है। वे कपड़े सिलाई कर परिवारों का भरण पोषण करते है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता शवाना खातुन और पिता मो. जहागीर आलम को देती है।
अफसाना कहती है कि उसने यह सफलता के लिए कड़ी मेहनत है और अपना यह जुनून आगे भी जारी रखेगी, जब तक आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अफसर नहीं बन जाती है।।