अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      बोली मैट्रिक रिजल्ट की अंडर टॉप 10 अफसाना- IAS अफसर बनके दम लूंगी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के खुदागंज हाई स्कूल की छात्रा अफसाना खातून ने बीते कल घोषित मैट्रिक की परीक्षाफल में 477 अंक प्राप्त कर अंडर टॉप-10 में 08वीं रैंक लाकर एक नजीर पेश की है।

      Bid matric result under top 10 officers IAS officer will be defeated 2अफसाना के पिता दर्जी का काम करते है। वे कपड़े सिलाई कर परिवारों का भरण पोषण करते है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता शवाना खातुन और पिता मो. जहागीर आलम को देती है।

      अफसाना कहती है कि उसने यह सफलता के लिए कड़ी मेहनत है और अपना यह जुनून आगे भी जारी रखेगी, जब तक आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अफसर नहीं बन जाती है।।

      बकौल अफसाना, वह जानती है कि उसके माता-पिता आर्थिक तंगी के बाबजूद उसकी पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और एक दिन आईएएस की कुर्सी पर बैठ कर गरीबों एवं शिक्षा के बीच उत्पन्न खाई को कम करने के लिए काम करेगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!