अन्य
    Monday, September 16, 2024
    अन्य

      बैंक मित्र की इस मनमानी के पीछे छुपा है बड़ा गोरखधंधा, महीनों तक नहीं मिलता है पासबुक

      नगरनौसा (……)। प्रखण्ड के दामोदरपुर बल्धा पंचायत अंतर्गत मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र विवेकानंद कुमार के द्वारा इस वैंक के खाताधारियों को अक्सर ही गुमराह करने की चर्चा आमतौर पर होती रहती है।

      खाताधारियों की माने तो खाता खुलवाने के बाद खाता लेने के लिये इनका चक्कर महीनों तक लगाना पङता है, दूसरी ओर भोली भाली खाताधारियों का खाता रखकर उस पर मनरेगा की राशि अवैध तरीके मंगाकर कभी बैलेंश चेक तो कभी उनका पैसा गया है, कहकर अंगूठे का निशान लेकर निकासी कर लिया जाता है, जिसकी स्पष्ट जानकारी खाताधारक को नही होती है।

      ऐसे में तो यह सबाल उठाना लाजिमी है कि आखिर सीएसपी द्वारा खाता खोलने के बाद खाताधारक को खाता सुपुर्द करने में इतनी समय सीमा क्यों लिया जाता है।  कहीं ऐसा तो नही कि खाताधारक का खाता रखने के पीछे उसका अवैध उपयोग करना ही मुख्य मकसद बना लिया गया हो,  जो जाँच का विषय बनता है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!