बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों कानूनी तौर पर चौतरफा घिरे बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार ने आज कुछेक मीडियाकर्मियों के बीच फ्री हेलमेट बाँटे और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि आने वाले यातायात सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर यह सब किया जा रहा है। आज सबसे पहले मीडियाकर्मियों के बीच फ्री हेलमेट बाँटी गई है। आगे पुलिस कर्मियों के बीच बाँटी जाएगी।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह के भीतर बिहार थाना के प्रभारी दीपक कुमार न्यायालय की कार्रवाई की जद में आ गए हैं। एक तरफ जहाँ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉस्को स्पेशल) आशुतोश कुमार ने एक मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण बिहार के पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
वहीं, बिहार थाना में एक मासूम बच्ची की उपस्थिति मामले में जिला किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेन्द्र मिश्र ने 48 घंटे के भीतर जबाव तलब किया है कि क्यों न किशोर न्याय अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अधीन प्राथमिकी दर्ज करने और बाल संरक्षण एवं अधिकार के प्रावधानों के उल्लघंन करने हेतु विभाग के वरीय पदाधिकारी को आदेश दिया जाए ?