नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र राजगीर में बनकर तैयार हो गया है। सीएम नीतीश कुमार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर इस नवनिर्मित खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे।
इस खेल अकादमी के आरंभ होने से खेल में रुचि रखने वाले युवाओं को भविष्य बनाने का मौका मिलेगा। तरह तरह के खेल का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकेंगे। बिहार के खिलाड़ियों को अब खेल प्रशिक्षण लेने के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल खेल में उम्दा प्रदर्शन कर अपना और सूबे का नाम रौशन कर सकते हैं।
यहां दो तरह के खेलों का प्रशिक्षण होगा। इस खेल अकादमी में इनडोर और आउटडोर खेल की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए खेल अकादमी में इनडोर और आउटडोर खेल मैदान तैयार किया गया है।
इसके अलावे प्रशासनिक भवन, निदेशक, उपनिदेशक का आवासीय भवन, प्रशिक्षकों का आवासीय भवन, ट्रांजिट गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के अलावे स्विमिंग पूल आदि का निर्माण कराया गया है। इस खेल अकादमी को अगले महीने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को हस्तगत करा दिया जायेगा।
आउटडोर खेल के लिए हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल मैदान, एथलेटिक ट्रैक (400 मीटर), हैंडबॉल और वॉलीबॉल के दो-दो कोट बनाये गये हैं। यह दोनों कोट एक ही परिसर में बनाया गया है। इसके अलावा बास्केटबॉल, स्विमिंग पूल, कबड्डी कोट, साइकिल बेलोड्रोन एवं अन्य खेल ग्राउंड बनाए गए हैं, कुछ काम आउटडोर खेल ग्राउंड का बाकी है। उसे शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया है।
इसी प्रकार इनडोर खेल के लिए इनडोर हॉल डी बनाया गया है। इसमें शूटिंग, टेबल टेनिस, आर्चरी, स्पॉक टेकरा एवं अन्य खेल ग्राउंड बनाए गए हैं। खेल अकादमी के एकेडमिक बिल्डिंग में चार लेक्चर हॉल बनाया गया है। 240 सीट वाला एक ऑडिटोरियम एवं एक कांफ्रेंस हॉल के अलावे मेडिकल फैसिलिटी, नर्सिंग स्टोर, फिजियोथैरेपी सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर, लाइब्रेरी और म्यूजियम का निर्माण किया गया है।
खेल अकादमी परिसर में दो स्टाफ क्वार्टर बनाया गया है। उनमें एक चार मंजिला और दूसरा सात मंजिला है। प्रशिक्षकों के आवासन के लिए चार मंजिला बिल्डिंग बनाया गया है। इसके अलावा अतिथियों के ठहरने के लिए 45 कमरों का अलग गेस्टहाउस बनाया गया है। खेल अकादमी परिसर में ही अकादमी के निदेशक और उपनिदेशक का अलग अलग आवासीय भवन बनाया गया है।
उप निदेशक एवं अन्य के लिए तीन मंजिला भवन बनाया गया है। इसी तरह 100 बेड वाले ट्रांसिट हॉस्टल, 156 बेड वाले गर्ल्स हॉस्टल तथा 198 सीट वाले बॉयज हॉस्टल बनाए गए हैं। इनके अलावे दो मंजिला डाइनिंग हॉल बनाया गया है। इसमें एक साथ 324 खिलाड़ी नाश्ता व भोजन कर सकेंगे। दो एकेडमिक भवन के अलावे वाटर बॉडी भी बनाया गया है। 10 मीटर का शूटिंग रेंज भी है।
अकादमी में होगी गंगाजल की आपूर्तिः यहां के नवनिर्मित खेल अकादमी में गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। अकादमी परिसर में सोलर प्लांट लगाने की भी तैयारी की जा रही है।
नहीं शुरू हुआ सड़क का निर्माणः राजगीर-इस्लामपुर स्टेट हाईवे-71 (महुअल्ला) से क्रिकेट स्टेडियम और खेल अकादमी तक सड़क बनाने की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग की है। अकादमी के उद्घाटन में करीब डेढ़ महीने शेष रह गया है। इसके बाद भी पथ निर्माण विभाग द्वारा पथ निर्माण का काम आरंभ नहीं किया गया है।
- फिर बंद हुई राजगीर गंगा-जमुना कुंड की धारा, पर्याप्त वर्षा का इंतजार
- National Highway in Bihar: इस साल तैयार हो जाएगा गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा बिहारशरीफ फोरलेन
- Rajgir-Koderma railway line: मार्च से सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, पर्यटकों के लिए रोमांचकारी होगी यात्रा
- Bihar State Tourism Department: राजगीर जू नेचर सफारी से होगी यह बड़ी शुरुआत
- राजगीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और पटना बापू टावर का जल्द होगा पूरा निर्माण