नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफभ्रष्टाचारशिक्षा

अभिभावकों का शॉपिंग मॉल बना बिहारशरीफ का RPS स्कूल

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पूरे नालंदा जिले में इन दिनों छात्रों के अभिभावकों से प्राईवेट स्कूल (private school) संचालकों की मनमानी वसूली चरम पर हैं। उनका मनोवल इस कदर बढ़ गया है उन्होंने अपने स्कूल को शॉपिंग मॉल बना दिया है।

Biharsharifs RPS private school becomes shopping mall for parents 1एक ऐसा ही मामला बिहारशरीफ नगर अवस्थित आरपीएस प्राईवेट स्कूल का सामने आया है। जहां छात्रों के अभिभावकों से स्कूल के द्वारा खोली गई दुकानों से किताब, कॉपी, पैंट, शर्ट, मौजा, टाई से लेकर पेंसिल तक खरीदने को बाध्य कर दिया गया है। जो कि आम दुकानों से काफी महंगी है।Biharsharifs RPS private school becomes shopping mall for parents 2

ऐसी बात नहीं है कि प्राईवेट स्कूलों की इस अमानवीय हरकत पर नकेल कसने की जबाबदेही तय नहीं है। इसकी जबाबदेही भी संबंधित शिक्षा विभाग के अफसरों की है। लेकिन चांदी के जूते खाने की उनकी आदत सी हो गई है। अभिभावकों का दर्द का उन्हें कोई अहसास नहीं है।Biharsharifs RPS private school becomes shopping mall for parents 3

RPS प्राईवेट स्कूल से जुड़े कई अभिभावकों ने बताया कि यहां नगर के एक खास दुकान नालंदा ग्रन्थालय से बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री और ड्रेस खरीदने को बाध्य कर दिया गया है। जहां काफी अधिक कीमत वसूली जा रही है। नहीं खरीदने पर बच्चों को स्कूल से निकाल देने की चेतावनी दी जाती है।Biharsharifs RPS private school becomes shopping mall for parents1

अभिभावकों का यह भी कहना है कि जिला प्रशासन एवं विभागीय अफसरों से इसकी शिकायत करने पर कहीं से कोई कार्रवाई नहीं होती है, इससे स्कूल संचालकों की मनमानी और भी बढ़ गई है। इस स्कूल में मोटी कमाई के लालच में हर साल पाठ्य पुस्तक भी बदल दी जाती है।

अतंर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर की बड़ी मुसीबत बने फुटपाथी दुकानदार

नालंदा में इन 10 सरकारी स्कूलों की हुई अकाल मौत, जानें वजह

नालंदा के इन 420 फर्जी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग पटना में शुरु

गर्मी की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग का नया आदेश, जानें कैसे खुलेंगे स्कूल

शादीशुदा महिला के प्रेम चक्कर में पड़े युवक को मिली भयानक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!