नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के गोपीबिगहा के पास एक बेलगाम बोलेरो ने दो युवकों को सड़क पार करने के दौरान टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने हरनौत-चंडी मार्ग को जाम कर आगजनी कर रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार गोपीविगहा गांव के स्व हरदेव पासवान का पुत्र पवन कुमार, तथा विजेन्द्र पासवान का पुत्र उज्जवल कुमार दोनों सोमवार शाम चहलकदमी कर वापस गांव लौट रहे थे। दोनों सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच चंडी की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने दोनों को कुचल दिया।इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को चंडी रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। इधर घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीण सड़क पर आगजनी कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आएं दिन घटनाएं होती रहती है। ग्रामीण यहां पर ब्रेकर की मांग कर रहे हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है।