Home नालंदा रात अंधेरे किराना दुकान में यूं सेंधमारी कर 1.20 लाख की चोरी

रात अंधेरे किराना दुकान में यूं सेंधमारी कर 1.20 लाख की चोरी

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के आत्मा गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान में सेंधमारी कर 1.20 लाख रुपए नगद उड़ा कर चंपत हो गए।

पीडित दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि गांव में ही सड़क के पास उनकी किराना दुकान है। जिसे बंद कर शनिवार की देर शाम घर चले गये थे। इसके अगले दिन रविवार की सुबह आस पास के लोगो ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी हो गयी है।

उसके बाद जब दुकान पर आए, तब देखा कि सेंधमारी कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया और समान का छीतर वितर करते हुए काउंटर को तोड़कर चोरों ने नगद 1 लाख 20 हजार रुपया चोरी कर लिया है। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version