चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड और बाजार में दुकानों और मकानों का गुरुवार से टूटना निश्चित हो गया है।
मुहाने नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के नाम पर चंडी बस स्टैंड से लेकर चंडी पुलपर तक सभी दुकानों मकानों को तोड़ने का “एक अदूरदर्शी आदेश” लोक शिकायत से मिला हुआ है।
मंगलवार को चंडी बस स्टैंड के पास एक मकान को छोड़कर सभी दुकानों को तोड़ दिया गया। लेकिन समयावधि खत्म होने की वजह से सीओ ने आगे की कार्रवाई गुरुवार तक रोक दी थी।
अतिक्रमण हटाने के नाम मकानों को तोड़े जाने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। बुधवार को लगभग पचास की संख्या में लोगों ने पटना कूच किया, जहां क्षेत्रीय विधायक से मिलकर दुकानों-मकानों को बचाने की गुहार लगाई।
लेकिन वहां भी बात नहीं बनी। जिसे लेकर लोगों में फिर से उबाल आ गया है। कोई बात बनता न देखकर चंडी बाजार के सभी दुकानदारों ने इसके विरोध में स्वतः दुकानें बंद कर दी। आगे की रणनीति पटना गये लोगों के आने के बाद तय की जाएगी।