Home नालंदा चंडीः प्रशासन की मनमानी को लेकर लोगों में आक्रोश, विरोध में समूचा...

चंडीः प्रशासन की मनमानी को लेकर लोगों में आक्रोश, विरोध में समूचा बाजार बंद

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड और बाजार में दुकानों और मकानों का गुरुवार से टूटना निश्चित हो गया है।

Chandi The public outrage over the arbitrariness of the administration the entire market closed in protest 2मुहाने नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के नाम पर चंडी बस स्टैंड से लेकर चंडी पुलपर तक सभी दुकानों मकानों को तोड़ने का “एक अदूरदर्शी आदेश” लोक शिकायत से मिला हुआ है।

मंगलवार को चंडी बस स्टैंड के पास एक मकान को छोड़कर सभी दुकानों को तोड़ दिया गया। लेकिन समयावधि खत्म होने की वजह से सीओ ने आगे की कार्रवाई गुरुवार तक रोक दी थी।

अतिक्रमण हटाने के नाम मकानों को तोड़े जाने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। बुधवार को लगभग पचास की संख्या में लोगों ने पटना कूच किया, जहां क्षेत्रीय विधायक से मिलकर दुकानों-मकानों को बचाने की गुहार लगाई।

लेकिन वहां भी बात नहीं बनी। जिसे लेकर लोगों में फिर से उबाल आ गया है। कोई बात बनता न देखकर चंडी बाजार के सभी दुकानदारों ने इसके विरोध में स्वतः दुकानें बंद कर दी। आगे की रणनीति पटना गये लोगों के आने के बाद तय की जाएगी।

इधर बस स्टैंड के लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने सांसद कौशलेंद्र कुमार से अपने मकान बचाने की गुहार लगाई है। सासंद कौशलेंद्र कुमार ने डीएम को वैकल्पिक व्यवस्था तक मकान तोड़े जाने की कार्रवाई पर विचार करने का पत्र लिखा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version