अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      भव्य कलश-शोभा यात्रा भीड़ में जय माता दी की गूंज के बीच यूं गायब दिखा कोरोना

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज बाजार में चैती दुर्गा पूजा नवरात्रा के अवसर पर कलश स्थापना के पूर्व गाजे बाजे कलश के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न गांवों से महिला-पुरुष ने काफी संख्या में भाग लिया।

      Corona appeared in the grand urn Shobha Yatra crowd amid the echo of Jai Mata Di 2

      इस दौरान लोगों ने बताया कि वर्षो पूर्व से यहां चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाकर पूजा अर्चना का सिलसिला चला आ रहा है।

      इस मेला में खुदागंज के अलावे वरदाहा, रसुली बिगहा, पनहर, इमादपुर, डौरा, कटवा रसलपुर सहित लगभग दो दर्जन गांव के लोग आकर मां के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं और मन्नते मांगते हैं। मन्नते पूरी होने पर चढावा भी चढ़ाते हैं।

      इस दौरान कलश स्थापना के पूर्व बाजार के मिठी कुआं से जल भरकर कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जो इसलामपुर रोड के थाना, राजगीर रोड के अलावे बाजार में भ्रमण करते हुए कलश के साथ लोग मां दुर्गा की मंडप के पास पहुंचे। जहां पर कलश को रख दिया गया।

      इसके बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद पहुंचे और लोगों से कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन कर मनाने का अपील की।

      यात्रा के दौरान सडकों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जय माता दी के नारों व भक्ति गीत संगीत से बाजार गुंजायान हो गया। कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रा के पाठ की गुंज से हर तरफ भक्तिमय वातावरण का महौल बना था।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!