अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      कुख्यात मिक्की सिंह को शस्त्र अधिनियम के तहत मिली 3 वर्ष की कठोर कारावास की सजा

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला न्यायालय बिहारशरीफ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम मानवेन्द्र मिश्र ने कुख्यात सत्येन्द्र सिंह उर्फ मिक्की सिंह को तीन वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

      यह सजा आयुध अधिनियम की धारा 25 (1-बी)/26 शस्त्र अधिनियम के तहत सुनायी गयी है। इसके अलावा आयुध अधिनियम की धारा 26 (1) तहत एक वर्ष कठोर कारावास के साथ 1 हजार अर्थदंड की सजा भी सुनायी गयी है। सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी।

      जज मिश्र की अदालत ने अपने आदेश में दोष सिद्ध अपराधी द्वारा कारा में बितायी गयी अवधि को सुनायी गयी सजा में समायोजित करने के भी निर्देश दिये हैं। अर्थदंड जमा नहीं करने पर दोनों अपराध के लिए अलग-अलग छह-छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

      बता दें कि मानपुर के अलौदियासराय निवासी सत्येन्द्र सिंह उर्फ मिक्की सिंह पर अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। दीपनगर थाने में भी इसके खिलाफ दो और बिंद थाने में एक मामला दर्ज है। अभियोजन द्वारा कुल पांच साक्षी प्रस्तुत किये गये।

      नालंदा में शराब के नशे में धुत युवा जदयू नेता का हंगामा करते नंगा वीडियो वायरल

      ग्रामीणों ने फायरिंग कर भाग रहे सोनू डॉन की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

      भरावपर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लोग हलकान, मनमानी कर रहे स्मार्ट सिटी के अफसर

      राजगीरः भारतीय जरासंध अखाड़ा परिषद का संघर्ष रंग लाया, जल्द निखरेगा प्राचीन धरोहर सिद्धनाथ मंदिर का सौन्दर्य

      राजगीर में पदस्थ कार्य. अभियंता के ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की छापामारी जारी

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!