भीड़ ने छीनतई के शिकार युवक को ही पीट डाला, पुलिस वाहन किया क्षतिग्रस्त, होमगार्ड जख्मी

0
419

थरथरी (नालंदा दर्पण)। बीते मंगलवार की रात थरथरी थाना द्वारिका विगहा गांव से प्रसव से कराह रही पत्नी को चंडी लाने के दौरान एक युवक सड़क लूट का शिकार हो गया। 

उसके कुछ देर बाद पीछे से आ रहे महिला के परिजनों ने झाड़ी में छुपे सड़क लूट के शिकार युवक को ही बदमाश समझकर द्वारिका बिगहा गांव में लाया, जहां भीड़ ने पिटाई कर दी।chandhi tharthari police crime 2

मौके पर पहुँची चंडी व थरथरी थाना पुलिस पर भी रोड़ेबाजी की गई। हमले में थरथरी थाना के होम गार्ड का नगीना प्रसाद जख्मी हुए हैं। चंडी थाने की पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। रोड़े बाजी में थरथरी थाने की पुलिस वाहन के शीशे भी टूट गए हैं।

ग्रामीणों द्वारा युवक को बदमाश होने का दावा कर पिटाई की गई, वह बेन थाना क्षेत्र के मकदूम पुर निवासी 25 वर्षीय रंजीत राम है। जख्मी युवक एवं होम गार्ड के जवान का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया है।

जख्मी युवक रंजीत राम के अनुसार वह रात में अपने ससुराल चंडी थाना क्षेत्र के यशवंत पुर जा रहा था कि मुड़ला बिगहा और अमरौरा गांव के बीच नकाबपोश तीन बदमाशों ने रास्ता रोक कर चार सौ रुपये एवं मोबाईल फोन छीन लिया।

chandhi tharthari police crime 1

 

रंजीत ने थाना पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे बाइक सहित पानी भरी खाई में गिरा दिया था। इसी लिए डर से वह झाड़ी में छुप गया था। जब ग्रामीण आये तो वह निकल कर घटना की जानकारी देना चाहा, लेकिन वे लोग उसे ही पकड़ कर गांव ले गये और पिटाई की। फिर पुलिस पहुंच कर उसे भीड़ से जान बचाई ।

बताया जाता है कि रंजीत राम से पहले द्वारिका बिगहा निवासी पवन कुमार लूट चुके थे। वे प्रसव पीड़ा से कराह रही पत्नी प्रीति कुमारी को चंडी अस्पताल में भर्ती करवाने बाइक से ले जा रहे थे।

बदमाशों ने उन्हें रोक कर प्रीति का ईयर रिंग एवं पवन से 20 हजार रुपये एवं मोबाइल फोन लूट लिए। पवन कुमार ने चंडी आकर फोन से ग्रामीणों को घटना की जानकारी  दी। जब ग्रामीण घटनास्थल पर आये तब तक बदमाश वहां से जा चुके थे।

ग्रामीणों को देख बदमाशों के डर से छुपे रंजीत राम प्रकट हुआ और अपनी बात कहनी चाही। लेकिन ग्रामीणों ने इसे ही बदमाश समझ पिटाई करने लगा। उसे बंधक बना  द्वारिका बिगहा लेकर चले गए।

थरथरी थाना के द्वारा रंजीत राम से पूछताछ कर सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। मारपीट एवं पुलिस टीम पर हमला करने वालों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की जा रही है। रंजीत राम की बाइक भी किसी ने खाई से गायब कर दी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।