अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      सीएसपी संचालक लूटकांड में हथियार और लूटी गई रकम समेत दो धराए

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटकांड का 48 घंटे के भीतर में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल दो बदमाशों को हथियार और लूटी गयी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है।

      CSP operator robbed of two including arms and looted money in robbery 2यह मामला हरनौत थाना क्षेत्र के लालमुनि सिंह मार्केट में स्थित सीएसपी से जुड़ा हुआ है, जहाँ पिछले 7 अप्रैल को मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी सेंटर को निशाना बनाते हुए संध्या करीब 4 बजे पिस्तौल का भय दिखाकर सीएसपी में दाखिल हो गए और 85000 लूट कर फरार हो गए थे।

      लूट की इस वारदात को नालंदा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें थानाध्यक्ष हरनौत एवं अन्य पुलिसकर्मी व डीआईयू के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

      डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए महज 48 घंटे के अंदर कांड का सफल उद्भेदन किया गया है। घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को लूटे गए रकम में से 4000 एवं घटना में प्रयोग किए गए एक लोडेड देशी कट्टा एवं चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

      गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर पूर्व से हरनौत, चंडी, गोकुलपुर ओपी एवं अन्य थाना के लूट के कांडों में वांछित है। 

      गिरफ्तार बदमाशों में हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआडीह निवासी दिनेश सिंह का पुत्र धीरेंद्र कुमार और बिस्कोमान भवन निवासी रामचंद्र सिंह का पुत्र चंदन कुमार है।

      पुलिस पड़ताल टीम में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह,  पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!