बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के भुसट्टा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गई, जब एक मकान के बंद कमरे से दुर्गंध आने लगी।
इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा दुर्गंध आने की शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने बंद कमरे को खोलकर अंदर देखा तो एक युवक का शव फंदे में लटका हुआ मिला।
इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि भूसट्टा निवासी आजादी कुमार के माता-पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व हो गई थी और वह अकेले रहता था।
हालांकि युवक ने खुद फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली है या किसी ने उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया है, पुलिस दोनों पहलू पर मामले की जांच में जुटी हुई है।