अन्य
    Tuesday, April 16, 2024
    अन्य

      खुले में शौच के दौरान डूबने से मौत, मुआवजा को लेकर सड़क जाम

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में शौच के दौरान डूबने से दिलीप पासवान की मौत हो गयी।

      इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा टालमटोल किए जाने पर आक्रोशित परिजनों ने शव को बिहार शरीफ अस्पताल चौक के समीप रखकर जाम कर दिया।

      इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद तत्काल 20 हजार रुपए दिया गय। मगर परिजन नहीं माने और शव को लेकर अंचल कार्यालय पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे।

      प्रखण्ड कार्यालय पहुँचते ही आनन-फानन में अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर आश्रित को चार लाख रुपये के चेक की राशि का चेक प्रदान किया। तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुए।

      परिजनों ने बताया कि सुबह में वह शौच के लिए नहर के समीप गए थे। जहां पैर फिसलने से डूब कर उनकी मौत हो गई।

      सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अस्थावां थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लायी। जहां परिजन मुआवजे की मांग करने लगे।

      बिहारशरीफ सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल 20 हजार की राशि दी गयी थी। मगर परिजन 4 लाख की मांग कर रहे थे। उन्हें यह राशि प्रदान कर दी गयी है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!