इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। प्रखंड के आस पास के इलाको मे वाहन चालको,मोटर गैरेज, काष्टसिल्पीकारो, वाहन विक्रेताओं व कारीगरो ने भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना की।
इस दौरान अर्जुन व्यास के द्घारा भक्तिमय गीत व संगीत प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर लोग मंत्र मुगध हो गये। पूजा समापन के वाद लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर सहायक विधुत अभियंता उमाशंकर प्रसाद, जेई अमीत कुमार राय,राकेश प्रभाकर,शिवशंकर प्रसाद, मानव बल पंकज कुमार,संजीत कुमार,आदि कर्मीगण मौजूद थे।
इधर मुसौली गांव के शिव कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा हर वर्ष 17 सितम्वर को मनाया जाता है। श्रम कार्य करने वालों के साथ कुछ बनाने वालों के लिए यह महत्वपुर्ण दिन है।
औधोगिक श्रमिकों, वास्तुकारों, शिल्पीकारों, मैकेनिक, लोहार, तकनीशियन आदि अपने क्षेत्र में सफलता पाने के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर प्रर्थाना करते है।
उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहला इंजीनियर और देवताओं के वास्तुकार कहे जाते हैं। देवताओ के भवन, नगर,शस्त्र, आदि जरुरतें विश्वकर्मा द्घारा बनायी गयी है। पुरानो के अनुसार शिव का त्रिशुल, विष्णु जी का सुदर्शन चक्र आदि के निर्माण विश्वकर्मा जी ने ही किया था।
-
जेजेबी जज मानवेन्द्र मिश्र ने शराब बिक्री के आरोपी किशोर को बरी किया,क्योंकि माँ ने…
-
खेल-खेल में वृक्षारोपण का संदेश देते ये महादलित बच्चे !
-
नली गली निर्माण में घोर अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण कर रहे जांच की मांग
-
नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन इन 187 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
-
नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ कांग्रेस नेता डॉ. पासवान ने भी खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप