नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के तीनी गांव काली स्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय बजरंगबली प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन पर रविवार की रात भगवती जागरण का आयोजन किया गया। बाबा जागरण मंडली ग्रुप के गायकों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किए।
इस दौरान मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर को तरह तरह के फूलों से सजाया गया था। श्रृंगार के बाद मां की अद्भुत रूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे थे। माता को मिष्ठान व फलों का भोग भी लगाया गया। मंदिर का आकर्षक लाइटों व फूलों से सजावट देख लोग मंत्रमुग्ध हो रहे थे।
रात्रि आठ बजे माता के जागरण का शुभारंभ हुआ। जिसमें जाने माने कलाकारों ने अपनों प्रस्तुति उपस्थित भक्तों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु कलाकारों के मधुर आवाज सुनकर रात भर झूमे।
जागरण के दौरान रातभर भक्तों ने महामाई का गुणगान किया। जागरण में शिव-पावर्ती, राधा-कृष्ण की साथ खूब आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
मौके पर पुजेरी राजेश कुमार ने कहा कि मां के आंचल में आने के बाद हर व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है।जो सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है।
बाबा जागरण मंडली के संचालक सह भजन गायक बब्लू कुमार बाबा ने कहा कि यदि हम सच्चे मन से मां की पूजा करें तो मां हमें इस भवसागर से पार ले जा सकता है। हमेशा दूसरों की भलाई के लिए प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद,सचिब दिनेश प्रसाद,कोषाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद, व्यवस्थापक महेंद्र प्रसाद, पप्पू कुमार, सुबोध कुमार, मृत्युंजय कुमार, संजय कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार पटेल, राहुल रंजन, रत्नेश कुमार, नयन राज, राजेश कुमार, अभयनंदन पांडेय, अयोध्या राम, अभिषेक कुमार, बिट्टू राज, दीपेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अरुण साव, मुन्ना कुमार, कृष्णभल मालाकार, अंकुर कुमार, उपेंद्र साव, भाष्कर, रणदीप कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
- विशाल भंडारा का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
- बजरंगबली की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
- निजी जमीन पर लगवाएं पौधा,अगले 5 साल तक हर महीने में 8 दिन के काम का मिलेगा पैसा
- पीड़ादायक पुत्र से अजीज वृद्ध दपंति ने दी जान, पति ने फांसी लगाई-पत्नी ने खाया जहर !
- हिलसा में धानरोपनी कराने खेत जा रहे मुखिया पति को मारी गोली, हालत गंभीर