नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सुधा डेयरी की शाखा दामोदरपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से बीते दिन अपने नियमित सैकड़ों ग्राहको के बीच बोनस वितरित किया।
बोनस वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे फतुहा कैंप ग्रुप लीडर चन्देश्वर राय पर्यवेक्षक मन्टु कुमार,कुन्दन कुमार एवं हरिकांत कुमार उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर इस संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र राम एवं सचिव रामनुग्रह शर्मा थे।
मौके पर संस्था के सचिव उपस्थित लोगों को बताया कि यह बोनस 2017-2019 का वितरित किया जा रहा है। लोगों से यह अपील किए कि आप लोग भी कृषि कार्य के साथ-साथ गाय-भैंस पालकर इस संस्था से जुङे। हम आपके हर कदम पर अपना हर संभव सहयोग देंगे। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगी।
लाभुक अपना अपना बोनस लेकर बहुत ही प्रसन्न दिख रहे थे। लाभुकों को बोनस के साथ साथ मिठाई का डब्बा भी मिला था। लोग एक दूसरे को मिठाई मिल बांट कर खाते दिख रहे थे। जो आपसी भाईचारे को बढावा देने का संदेश दिख रहा था।