अन्य
    Tuesday, April 16, 2024
    अन्य

      सबको घर में बंद कर सड़क-जल जीवन हरियाली कार्य करने में जुटी जिला प्रशासन !

      “मगध की धरती पर एक प्रचलित कहावत है। ‘केकरो आउर के किस्सा त केकरो अपन ..ार (यार) के किस्सा’। नालंदा में यही हो रहा है। एक तरफ जहां लोग कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे को लेकर अपने घरों में बंद हैं या कहिए कि  डंडा की नोक पर उनकी मूल आजीविका को ठप कर दी गयी है, वहीं जिम्मेवार शासन तंत्र को सड़क निर्माण और जल जीवन हरियाली अभियान जैसी योजनाओं के फौरिक क्रियान्वन की चिंता है। जाहिर है कि इस लॉकडाउन में उसके इरादे नेक नहीं हैं और वे कागजी लूट-खसोंट में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है….  

      बिहारशरीफ (डॉ अरुण कुमार मयंक)। नालन्दा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज जिला में सड़क निर्माण की योजनाओं के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों की कार्यकारी एजेंसी के अभियंताओं के साथ बैठक की।

      उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के माध्यम से सड़क निर्माण की क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

      सनद रहे कि लॉक डाउन की अवधि में सभी निर्माण कार्य बंद हो गए थे। पुनः इसमें छूट मिलने के बाद योजनाओं का कार्य प्रारंभ हुआ है।nalanda admin corona cruption

      जिला पदाधिकारी ने सभी योजनाओं के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए संशोधित समय सीमा निर्धारित करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया।

      डी एम ने बताया कि जिन योजनाओं में भू-अर्जन/ सतत लीज के तहत जमीन लिया जाना है, इनकी प्रक्रियाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

      कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण प्रमंडल, बिहारशरीफ को बिहारशरीफ बाईपास एवं नूरसराय-सिलाव पथ  के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया है।

      कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, हिलसा को हिलसा पूर्वी बाईपास, हिलसा पश्चिमी बाईपास, एकंगरसराय बाईपास एवं इसलामपुर बाईपास के निर्माण कार्य में प्रगति लाने को कहा गया है।

      श्री सिंह ने यह भी बताया कि NH-30 A में दो-तीन स्थलों पर स्थानीय समस्या के कारण कार्य अपूर्ण है, इन समस्याओं का त्वरित निदान कर कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।

      बख्तियारपुर-रजौली NH (पुराना NH-31) के चौड़ीकरण एवं विभिन्न स्थलों पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना का क्रियान्वयन तीन खंडों में किया जाएगा।

      इसके लिए निविदा से पहले की कार्रवाई विभागीय स्तर पर की जा रही है। देवीसराय से तेल्हाड़ा तक सड़क के जीर्णोद्धार कार्य निविदा की प्रक्रिया में है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

      बिहारशरीफ के निर्माणाधीन बाईपास में दो जगहों पर आर ओ बी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण के लिए  प्रस्ताव भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बिहार शरीफ एवं परियोजना प्रबंधक एनएच 82 को दिया गया।

      जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बहुत सारे तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है,जिसमें उड़ाही के क्रम में काफी मिट्टी निकल रही है।

      सुझाव दिया गया कि जिन सड़क परियोजनाओं के लिए मिट्टी की आवश्यकता हो, इन योजनाओं के कार्यस्थल से उपयुक्त मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं।

      बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल हिलसा /पथ प्रमंडल बिहार शरीफ, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, परियोजना प्रबंधक एनएच 82, NH-30 ए सहित एनएचएआई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!