Home नालंदा नहीं रहे चंडी के प्रख्यात चिकित्सक और सामाजिक सरोकार के पुरोधा डॉ....

नहीं रहे चंडी के प्रख्यात चिकित्सक और सामाजिक सरोकार के पुरोधा डॉ. केडी वर्मा

0

नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी प्रखंड के प्रख्यात चिकित्सक और सामाजिक सरोकार से जुड़े पुरोधा पूर्व सिविल सर्जन डॉ. केडीपी वर्मा नहीं रहे। पटना में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

88 वर्षीय डॉ केडीपी वर्मा प्रखंड ही नहीं, जिले के जाने माने चिकित्सकों में एक थे। वे नवादा के सिविल सर्जन भी रह चुके हैं।KD VERMA

चंडी में लंबे समय तक चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाई दे रहे डॉ वर्मा सिर्फ़ चिकित्सा क्षेत्र से ही नहीं, बल्कि सामाजिक-राजनीतिक और खेलों से भी जुड़े रहे।

वे बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रामराज सिंह के काफी करीबी रहे। चंडी में उनके नाम पर डॉ रामराज सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत करने का श्रेय डॉ वर्मा को ही जाता है। प्रखंड के सामाजिक सरोकार से भी वे अंतिम समय तक जुड़े रहे।

उनके निधन पर क्षेत्र के लोग काफी गमगीन है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, शिक्षाविद, पत्रकार, आम जन सभी उनके निधन से मर्माहत दिख रहे हैं। सभी उन्हें क्षेत्र का अनमोल धरोहर बता रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version