अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      सड़क जाम-हंगामा मचाने वाले अब यूं नाली में बहा रहे हैं पीने का पानी

      "सरकार का नारा है बूंद बूंद पानी बचाइए। वहीं, दूसरी ओर बिहार शरीफ नगरर के कई स्थानों पर धाराप्रवाह पानी बर्बाद होकर नालियों में गिर रहा है, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.....

      बिहारशरीफ( संजय कुमार)। बिहार शरीफ नगर के काशी तकिया मोहल्ले के लोग कभी भीषण जल संकट से गुजर चुके हैं। वहीं आज इसी मोहल्ले के लोग पानी की अहमियत को भुला चुके हैं।

      पटना रांची रोड पर सरकारी बस स्टैंड के ठीक सामने बसा हुआ है, काशी तकिया मोहल्ला। करीब 3 साल पूर्व इस मोहल्ले के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर पटना रांची रोड को जाम कर दिया था।

      उस समय लोगों का कहना था कि रात जगा करने के बाद भी मोहल्ले के लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। इसी समस्या को लेकर लोग सड़क जाम भी किया था।

      वहीं दूसरी ओर हर घर नल का जल योजना के तहत मुख्य सड़क से लोगों के घरों तक पानी का पाइप गया है। ठीक सरकारी बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे एक महीना से पाइप टूट कर पानी बह रहा है, जो नालियों में गिर कर बर्बाद हो रहा है।

      अब तक जिन व्यक्ति का पाइप से पानी बह रहा है, न कभी उन्होंने इसे बनवाने का प्रयास किया और न ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने।

      आज भी बिहारशरीफ के कई मोहल्ले के लोग पीने के पानी के लिए लंबी कतार लगाकर इंतजार करते हैं। जिसका ताजा उदाहरण बड़ी पहाड़ी क्षेत्र के बाशिंदे हैं। इस मोहल्ले के लोग आज भी कतार बद्ब होकर बर्तन में पानी ले जाते देखे जा सकते हैं।

      कई लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर मुख्य पाइप फंसा हुआ है। जिससे कभी-कभी घरों में नालों का गंदा पानी भी आ जाता है। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।nalanda darpan bihar sharif nagar news 1

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!