Home नालंदा सेहरा के समय निकली अर्थी, बारात निकलने के ठीक पहले कोरोना संक्रमित...

सेहरा के समय निकली अर्थी, बारात निकलने के ठीक पहले कोरोना संक्रमित रेलकर्मी दूल्हा की मौत

0

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सिग्नल कर्मी वीरेन्द्र पासवान की शादी का सेहरा बंधने के महज चंद घंटे पहले एक कोरोना संक्रमित रेलकर्मी की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है

Artha in place of Sehra Corona infected railway worker groom dies just before the wedding procession 2खबर है कि वीरेन्द्र पासवान बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन सिग्नल हेल्पर के पद पर कार्यरत था। उसकी आज 27 अप्रैल को शादी होनी थी। लेकिन उसकी अचानक मौत से एक साथ दो परिवार गम में डूब गए।

बताया जाता है कि झारखंड के साहेबगंज  जिले अवस्थित उसके पैत्रिक घर से शादी की सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन 27 अप्रैल की सुबह ही कोरोना संक्रमण के कारण उनकी मौत हो गई।

रेलकर्मी वीरेंद्र पासवान की 13 अप्रैल से तबीयत खराब चल रही थी। साहेबगंज सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद कोविड-19 होने पॉजिटिव पर 15 दिन की होम आइसोलेशन पर चला गया था, जहां आज उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हो गई।

इस संबंध में बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि आज ही वीरेन्द्र की शादी होने वाली थी। उसके घर में शादी का माहौल था, लेकिन शादी माहौल अचानक मातम में बदल गया। इससे यहां के सारे रेलकर्मी शोकाकुल हैं। सबने एक अच्छा साथी खो दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version