कुर्मी बहुल चंडी प्रखंड के पंचायतों में फिर जातीय गोलबंदी तय करेंगे चुनाव नतीजे
बिहार में चुनाव किसी स्तर पर हो, उसमें मतदान जातीय या वर्गीय स्तर ही होता है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत स्तरीय चुनाव में भी जातीय गणित ही अधिक मायने रखते हैं। उनका विकास, लूट, भ्रष्टाचार, अपराध, योग्यता, ईमानदारी, कर्मठता आदि से कोई वास्ता नहीं होता है.....