बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के वेना थाना अंतरर्गत सिरनामा गांव में शनिवार की देर रात जम कर शराब पार्टी के साथ-साथ बार बालाओं के अश्लील ठुमके लगाए गए।
सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले के इस आनंद की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खबर है कि यह कार्यक्रम अखंड कीर्तन समाप्ति के उपलक्ष्य पर पूर्व मुखिया अरविंद यादव के द्वारा आयोजित की गई था। अखंड कीर्तन के नाम पर की गई चंदा वसूली के बाद शेष बची राशि देशी-विदेशी दारु के सार बार-बालाओं के ठुमके लगवाने में काम आए।
एक तरफ बिहार में शराबबंदी को लेकर जहाँ लगातार सरकार, यहाँ तक कि उसके मुखिया नीतीश कुमार एक बड़ी उपलब्धि के ढींढोरे पीटते फिरते हैं।
वहीं देशी-विदेशी शराब की फल्गु में पिस्तौल से निकले गोलियों के धुन पर बार बालाओं के अश्लील ठुमके कुछ और हीं बयां कर रही है।