बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है।
मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गाँव के पास सोईवा नदी से अवैध बालू उठाव को लेकर कल दिनदहाड़े हुई गोलीबारी और उसमें जख्मी एक किसान के मामले में बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ. सिब्ली नोमानी ने बड़ी कार्रवाई की है।
खबर है कि बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और सर्किल इंस्पेक्टर सरवर आलम बहुआरा गाँव में देर रात से सुबह तक लंबी छापेमारी करते हुये भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने इस दौरान अवैध बालू उठाव के कारोबार में संलिप्त समेत 9 ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।
इस संबंध में बिहार शरीफ सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने हमारे नालंदा संवाददाता को बताया कि एक्सपर्ट मीडिया न्यूज द्वारा जारी वारदात की लाइव वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुये मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गाँव मे छापेमारी की गई। जिस दौरान पुलिस को भारी सफलता मिली है।