अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      एक्सपर्ट मीडिया का असरः डीएसपी की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार समेत 4 बालू माफिया धराए, 9 ट्रैक्टर भी जप्त

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)।  एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है।

      Expert medias news effect big action of DSP 4 sand mafia caught with huge amount of weapons 9 tractors also seized 1मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गाँव के पास सोईवा नदी से अवैध बालू उठाव को लेकर कल दिनदहाड़े हुई गोलीबारी और उसमें जख्मी एक किसान के मामले में बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ. सिब्ली नोमानी ने बड़ी कार्रवाई की है।

      खबर है कि बिहार शरीफ सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और सर्किल इंस्पेक्टर सरवर आलम बहुआरा गाँव में देर रात से सुबह तक लंबी छापेमारी करते हुये भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।Expert medias news effect big action of DSP 4 sand mafia caught with huge amount of weapons 9 tractors also seized 4

      पुलिस टीम ने इस दौरान अवैध बालू उठाव के कारोबार में संलिप्त समेत 9 ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।

      इस संबंध में बिहार शरीफ सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने हमारे नालंदा संवाददाता को बताया कि एक्सपर्ट मीडिया न्यूज द्वारा जारी वारदात की लाइव वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुये मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गाँव मे छापेमारी की गई। जिस दौरान पुलिस को भारी सफलता मिली है।Expert medias news effect big action of DSP 4 sand mafia caught with huge amount of weapons 9 tractors also seized 5

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!