बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता की न केवल बिजली का करंट लगाकर, बल्कि इंजेक्शन देकर हत्या की प्रयास किया।
हद तब हो गई जब ससुराल वालों ने विवाहिता की हाथ का चूड़ी तोड़ते हुए माँग की सिंदूर को मिटा कर बाल काट दिया।
घटना के बाद पीड़िता इसकी सूचना किसी तरह विवाहिता के परिजन को मिली। इसके बाद पीड़िता ने बिहार शरीफ सदर डीएसपी सिब्ली नोमानी के यहां लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके पति, सास, ससुर, और देवर के द्वारा दहेज के रूप में 5 लाख नगद एवं एक गाड़ी की लगातार मांग कर रहे थे और नहीं देने पर शादी के कुछ महीने बाद से ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
इधर घटना के बाद महिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।